जालंधर, (विशाल)-नौजवानों को अपना उद्यम शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता मुहैया करवाने और बेरोज़गारों को रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए ज़िला प्रशासन ने आज (18 दिसंबर) को सरकारी पालीटेक्निक कालेज (लड़कियाँ), लाडोवाली रोड में स्वः रोज़गार लोन मेला -कम -प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि स्व -रोज़गार लोन मेला -कम -प्लेसमेंट कैंप घर -घर रोज़गार और कारोबार मिशन स्कीम के अंतर्गत लगाया जा रहा है, जिस दौरान बैंकों की तरफ से प्रधानमंत्री रोज़गार गारंटी प्रोग्राम (पीएमईजीपी), प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और स्टार्ट -अप इंडिया समेत अलग -अलग प्रोग्रामो अधीन कर्ज़े दिए जाएंगे जिससे नौजवान अपना कारोबार शुरू कर सकें। थोरी ने कहा कि ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो (डीबीईई) नौजवानों को स्वः रोज़गार के लिए कर्ज़े दिलाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि डीबीईई नौजवानों में जागरूकता पैदा करने के लिए सक्रियता के साथ काम कर रहा है जिससे उनको सरकारी स्कीमों का लाभ मिलना यकीनी बनाया जा सके, जिस से नौजवानों को स्व -निर्भर बनाने में सहायता मिल सकेगी।इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी बताया कि इन मेलो में एसआईएस सक्योरिटीज़, लाईफ़ इंशोरैंस कंपनी, पुखराज हैल्थ केयर, ए-वन इंटरनैशनल और कामों एजाईल हैल्थ केयर समेत पाँच कंपनियाँ प्लेसमेंट कैंप में हिस्सा लेंगी और नौजवानों को कई तरह की नौकरियाँ प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि 10वीं, 12वीं, ग्रैजूएशन या एमए पास लोन मेले दौरान इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि एसआईएस सक्योरिटीज़, जो सुरक्षा गार्डों के लिए भर्ती करेगी, के लिए कम से -कम योग्यता 10वीं पास है।डिप्टी कमिश्नर ने आगे कहा कि नौकरियों के लिए नौजवानों की चयन निष्पक्ष और पारदरशी ढंग से पूरी तरह मेरिट के आधार पर की जायेगी। उन्होने नौजवानों को और ज्यादा नौकरियों के लिए www.pgrkam.com पर रजिस्ट्रेशन करने की अपील की और कहा कि नौजवान अन्य जानकारी के लिए 90569 -20100 पर भी संपर्क कर सकते हैं