तहसील कांप्लेक्स में 22 दिसंबर को होगी 25 बूथों की नीलामी

जालंधर,(विशाल)- जिला प्रशासन ने एक बार फिर तहसील कांप्लेक्स में बूथों की नीलामी करने की तैयारी कर ली है। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह ने वीरवार को बताया कि जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में बाकी रहते 25 बूथों की नीलामी 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगी।एडीसी ने बताया कि इन 25 बूथों में 11 बूथ वसिका नवीसों और स्टांप फरोशों के लिए आरक्षित हैं। इसी तरह टाइपिस्टों के लिए पांच बूथ, कंप्यूटर टाइपिंग के लिए तीन बूथ, फोटोस्टेट और लैमीनेशन के लिए दो बूथ, कंप्यूटर और इंटरनेट से संबंधित सेवाओं के लिए दो बूथ, स्टेशनरी के लिए एक बूथ (162) और स्पायरल बाइडिंग और ड्राफ्टसमैनों के लिए एक-एक बूथ आरक्षित रखा गया है।उन्होंने कहा कि यह इच्छुक आवेदकों के लिए नीलामी में हिस्सा लेने और कामकाज का अवसर प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। एडीसी ने कहा कि इच्छुक व्यक्ति नीलामी की प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज के बारे और जानकारी हासिल करने के लिए डीसी कांप्लेक्स की नाजिर ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं। बूथ की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए अन्य दस्तावेजों के साथ नाजिर ब्रांच में अर्जी दी जा सकती है।इससे पहले 27 नवंबर को भी प्रशासन ने बूथों की नीलामी करवाई थी। तब इसके लिए 500 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था लेकिन कुछ बूथों की नीलामी नहीं हो पाई थी। बता दें कि तहसील कांप्लेक्स में 54 बूथ लगाने की अनुमति है। हालांकि मिलीभगत से कहीं ज्यादा बूथ लगते हैं। पिछले साल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए करीब 30 बूथ हटवा दिए थे लेकिन बाद में लोगों ने इन्हें फिर से लगा लिया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *