जालंधर,(विशाल)-जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती का मन बना लिया है। अब अगर किसी छोटी गाड़ी में चार से ज्यादा लोग बैठे मिले तो चालान काटा जाएगा। इसके अलावा एक से ज्यादा लोग गाड़ी में बैठे हैं और मास्क नहीं पहना है तो उन पर हर हाल में जुर्माना लगेगा। यह निर्देश मंगलवार को एडीसीपी ट्रैफिक गगनेश कुमार ने शहर का दौरा करते हुए दिए।अपने दौरे में एडीसीपी गगनेश कुमार ने हर चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों से बातचीत की और उन्हें दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब पुलिस थोड़ी सख्ती बढ़ाएगी। एक कार में चार से ज्यादा लोग नहीं बैठ सकते। बड़ी कार हो तो पांच लोग बैठ सकते हैं लेकिन सभी का मास्क लगाया होना जरूरी है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि यदि कार में चार से ज्यादा लोग बैठे हो तो तुरंत चालान काटें। इसके अलावा एक गाड़ी में एक आदमी बैठा हो तो बिना मास्क के हो सकता है लेकिन एक से ज्यादा बैठे होंगे तो मास्क आवश्यक है। यदि इस बात का पालन नहीं किया जा रहा हो तो तुरंत चालान काटा जाए।उन्होंने सभी पुलिस मुलाजिमों से कहा शहर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चल रही इस मुहिम के तहत किसी किस्म की रियायत ना करें। उन्होंने मुलाजिमों को आदेश दिए कि दोपहिया वाहन पर जा रहे लोगों का भी मास्क पहनना अनिवार्य है। ऐसे में यदि कोई बिना मास्क के दो पहिया वाहन पर बैठा हो तो उसका चालान काटा जाए या जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि नियमों का पालन करें ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके।उन्होंने सभी मुलाजिमों को हिदायतें दी कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी किए गए नियमों के अलावा भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती की जाए। उन्होंने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को किसी भी हाल में ध्वस्त नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा बेतरतीब खड़े वाहन चालकों के चालान काटे जाने के आदेश जारी किए