जालंधर,(विशाल)- नगर निगम की तहबाजारी टीम और ट्रैफिक पुलिस ने आखिरकार मंगलवार को फिर से सड़कों से कब्जे हटाने की मुहिम शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि निगम टीम ने करीब 50 दुकानदारों पर कार्रवाई की है। सुपरिंटेंडेंट मनदीप सिंह ने कहा कि कार्रवाई को लगातार जारी रखेंगे और रोजाना नए रूट प्लान के मुताबिक काम करेंगे।नगर निगम की टीम ने फगवाड़ा गेट, भगत सिंह चौक से लेकर अड्डा होशियारपुर तक कार्रवाई कर सड़कों पर रखा दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया। टीम ने कंपनी बाग चौक से लेकर भगवान वाल्मीकि चौक तक के रूट पर भी कार्रवाई की। यहां उन्होंने सड़क पर ही सजाई गई बूट मार्केट को हटावा दिया। नगर निगम की टीम बड़ी मात्रा में दुकानदारों का सामान जब्त किया है। टीम ट्रकों के साथ मौके पर पहुंची थी। उसे जो भी सामान सड़क पर रखा मिला, उसे उठवाकर ट्रक में डलवा लिया गया।दरअसल, जालंधर में सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या बहुत गंभीर हो गई है। दुकानदारों के सामान बाहर रखने और रेहड़ी-फड़ी वालों की बढ़ी संख्या के कारण जाम की समस्या विकराल हो गई है। कोई बाजार ऐसा नहीं हैं जहां से आसानी से गुजरा जा सके। पिछले महीने शहर के चारों कांग्रेसी विधायकों ने मेयर जगदीश राजा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के साथ बैठक करके कब्जा हटाने की मुहिम शुरू करने को हरी झंडी दी थी।इसके बाद करीब 3 सप्ताह पहले नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने कब्जाधारियों के खिलाफ एक्शन शुरू किया था। हालांकि बीच-बीच में यह करवाई रूकती रही है। इस बीच मौका पाकर दुकानदार फिर से सड़कों पर समान सजा देते हैं। निगम की सुस्ती पर गत दिवस विधायक राजिंदर बेरी ने नाराजगी जाहिर की थी