कृषि सुधार कानूनों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

जालंधर,(विशाल)-किसानों के समर्थन में मंगलवार को शहर के विभिन्न जगहों पर अलग-अलग यूनियन व संगठनों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ कृषि सुधार कानून के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसियों ने भी डीसी दफ्तर के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की गई। पार्टी नेताओं ने कहा कि हम किसानों के साथ हैं।जिला बार एसोसिएशन की तरफ से किसानों के हक में भारत बंद के समर्थन में संविधान चौक पर सशांति पूर्ण रोष प्रदर्शन किया गया। जिसके तहत जिला कांग्रेसियों ने रैली निकाली। उनका कहना है कि सरकार किसानों पर अत्याचार करना बंद करें। इस रोष प्रदर्शन में कांग्रेसी जिला प्रधान बलदेव सिंह, महिला प्रधान डॉक्टर जसलीन सेठी, अमृत घोंसला, मनजीत सिंह सिमरन, सुधीर घूगी, प्रीत घोंसला, पार्षद मिंटू जुनेजा, अश्वनी टीटू और बाकी अन्य सदस्य मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *