जालंधर, बिलगा, फिल्लौर और अन्य कई इलाके में पिस्तौल और दातर दिखाकर दर्जन भर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को थाना बिलगा की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक दातर और एयर गन बरामद की है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में दोनों ने दर्जन भर वारदात कबूल की है। आरोपितों की पहचान गांव अरैया, थाना फिल्लौर निवासी धर्मवीर सिंह और दलजीत सिंह के रूप में हुई।डीएसपी सोहेल कासिम मीर ने बताया कि बीते दिनों बिलगा के गांव में हसनपुर में रहने वाले सौरव मुंडेर ने शिकायत दी थी कि वह अपनी माता विजय कुमारी के साथ मोटरसाइकिल पर गांव मुठलां कलां, पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से पैसे निकलवा कर अपने गांव वापस जा रहे थे। शाम करीब साढ़े चार बजे वो पंजपीर पराई के पास पहुंचे तो दो युवकों ने उनको घेर लिया। इस दौरान एक युवक ने पिस्तौल निकाली और दूसरे ने दातर निकाल ली। दोनों ने उनकी माता विजय कुमारी के गले से सोने की चेन और कानों से बालियां उतार ली।जांच में सामने आया कि गांव दारापुर की सरपंच सरबजीत कुमारी और उनकी बेटी से दो सोने की बालियां छीनने की वारदात को भी इन्हीं आरोपितों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर दोनों आरोपितों की पहचान करवाई। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दोनों बेगमपुर से गांव में मेहसमपुर की तरफ आ रहे हैं। सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया और उनके पास से दातर व एयर गन बरामद की। आरोपितों ने गोराया, फिल्लौर, बिलगा, मुकंदपुर में करीब 12 वारदात को अंजाम दिया था। दोनों को रिमांड पर लिया है