कर्म सुरक्षा सेना ने आयुष्मान कार्ड बनाने का कैंप लगाया

जालंधर, (विशाल) नार्थ हलका के तहत आते देवी तालाब अस्पताल रोड स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर मोहल्ला शाह सिकन्दर में सरकार की चलाई जा रही फ्री मेडिकल सेवा योजना के तहत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके लिए कर्म सुरक्षा सेना ने कैंप लगाया और लोगों को कार्ड बनवा कर दिए। कैंप में वार्ड नंबर 60 के कांग्रेसी पार्षद अवतार सिंह विशेष रूप से शामिल हुए।उन्होंने कर्म सुरक्षा सेना एनजीओ के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि अगर सभी एनजीओ इस तरह की सेवाओं में लग जाए तो सरकार का काम अपने आप ही आसान हो जाता है। एनजीओ के पदाधिकारियों ने पार्षद अवतार सिंह को सम्मानित किया। इलाके के लोगों ने भी कर्म सुरक्षा सेना एनजीओ के पदाधिकारियों का आभार जताया और कहा कि उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवा कर देने से भविष्य में काफी लाभ होगा।करम सुरक्षा सैना पंजाब प्रधान दविंदर घई ने कहा कि यह सब प्रयास तीन वर्ग से ही सफल हो रहे हैं और इसके लिए एनजीओ की पूरी टीम प्रशंसा की हकदार है। इस मौके पर एनजीओ की पंजाब टीम के सलाहकार गुरविंदर सिंह, जिला इंचार्ज मनजीत कुमार लककी, जिला जालंधर प्रधान रवी घई, सचिव हरी ओम, सरबजीत सिंह, कमल मेहरा, राहुल मेहरा, मनिंदर मनी, अजय साहनी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *