जालंधर, (विशाल)-ट्रेनों में सफर के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने और जरूर पड़ने पर उन्हें तुरंत सहायता देने के उद्देश्य से जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने ‘मेरी सहेली’ मुहिम शुरू की है। इसमें रेलगाड़ी में सफर करने वाली महिलाओं को उनकी सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। मुहिम के तहत कैंट रेलवे स्टेशन पर पुलिस के इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह की अगुआई में महिला पुलिस की टीम ने ट्रेनों में सफर कर रही महिला यात्रियों को जागरूक किया।इस संबंधी जानकारी देते हुए आरपीएफ पुलिस कैंट स्टेशन के इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि महिला पुलिस टीम द्वारा ट्रेनों में महिला को जागरूक किया गया कि अगर सफर के दौरान उनको कोई समस्या पेश आती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 182 पर संपर्क कर सकती है। उन्हें तुरंत सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला पुलिस टीम की तरफ से महिला यात्री को पंपलेट भी बांटे गए और जागरूक भी किया गया।