संडे मार्केट में चेतावनी नहीं मानने वाले दुकानदारों से कब्जे हटवाए

जालंधर,(विशाल) –जालंधर के रैनक बाजार और आसपास के एरिया में पुलिस और नगर निगम की चेतावनी के बावजूद रविवार को संडे मार्केट सज गई। दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी वाले फिर से सड़क पर कब्जा करके बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने संडे मार्केट के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या और बाजार में उमड़ी भारी भीड़ पर काबू पाने के लिए बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने सड़क पर कब्जा करके फड़ियां लगाने वालों को वालों का सामान हटवा दिया है। खबर लिखे जाने तक बाजार में पुलिस की कार्रवाई जारी थी।दरअसल, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए इस बार संडे मारना ना लगाने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके सुबह बाजार में संडे मार्केट सजा दी गई। इस कारण देखते ही देखते बाजार में भीड़ जमा होने लगी।इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जा करने वालों को दायरे में रहकर सामान लगाने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि संडे मार्केट में फड़ियां लगाने वालों से इलाके के दुकानदार मोटी वसूली भी करते हैं। यही कारण है कि संडे मार्केट हटाने के फैसले पर सबसे ज्यादा आपत्ति किराया वसूलने वाले दुकानदारों को ही होती हैं।जालंधर में पिछले दिनों शहरी विधायकों, नगर निगम कमिश्नर, मेयर जगदीश राजा ने संयुक्त बैठक में सड़कों से कब्जा हटवाने की मुहिम शुरु करने को हरी झंडी दी थी। मीटिंग के बाद स्पष्ट कर दिया गया था कि इस बार कब्जाधारियों पर सख्ती की जाएगी। उन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसस पहले शनिवार को नगर निगम की टीम ने लाडोवाली रोड पर अलास्का चौक से डीसी आफिस मोड़ तक कब्जे हटाए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *