सुल्तानपुर लोधी- श्री गुरु नानक देव जी का 551वां प्रकाशोत्सव समागम पंजाब सरकार ने कपूरथला में सुल्तानपुर लोधी के स्टेडियम में रखा है। समागम में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शामिल होंगे। कई कैबिनेट मंत्री व सांसद भी पहुंच रहे हैं। समागम में कई संत महापुरुष व पंथक नेता भी शिरकत करेंगे। समागम के दौरान सीएम कैप्टन गुरुद्वारा बेर साहिब में माथा भी टेकेंगे।
सीएम इन पांच प्रोजेक्टों का रखेंगे नींव पत्थर
कैप्टन अमरिंदर सिंह 30 नवंबर को 551वें प्रकाशोत्सव समागम दौरान सुल्तानपुर लोधी में पांच प्रोजेक्टों का नींव पत्थर भी रखेंगे। इनमें मिन्नी प्रशासकीय कांपलेक्स, स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र, सीवरेज प्लांट व किला सराय का नवीनीकरण शामिल है।
5 वॉच टावर व 10 चैक पोस्टें रखेगी श्रद्धालुओं पर नजर
551वां प्रकाशोत्सव समागम शताब्दी समागम जैसा विशाल नही होगा। लेकिन पुलिस सुरक्षा के कड़े प्रबंध उसी तर्ज पर होंगे। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। कोविड से बचाव के लिए जगह-जगह पर हाथ धोने और सैनिटाइजर का प्रबंध होगा। वाहनों की पार्किंग शहर के बाहर अलग-अलग सड़कों पर होगी। 5 वॉच टावर व 10 चैक पोस्टें होगी। जहां से शहर की सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी।50 से अधिक ऑटो रिक्शा शहर के बीच चलेंगे। कोविड के मद्देनजर मेडिकल टीमें व मेडिकल सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध होगी। समागम को लेकर 350 आरजी शौचालय भी स्थापित होंगे। समागम मे 14 अलग-अलग समितियां जैसे पंडाल, पार्किंग, रिसेप्शन, सुरक्षा, मेडिकल, रूट प्लान, लोक संपर्क, वित्त, अग्निशमन यंत्र, लोक सुरक्षा समितियां मोर्चा संभालेंगी।