जालंधर, (विशाल) –कोरोना वायरस के नए केसों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर एडीसी (डी) विशेष सारंगल ने रविवार को जालंधर सिविल अस्पताल की तरफ से लैवल-2 व लैवल-3 मरीजों के लिए किए गए इंतजामों का रिव्यू किया। सिविल अस्पताल में सेहत विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अगवाई करते हुए एडीसी ने कहा कि कोविड-19 की पहली लहर से प्राप्त हुए तजुर्बे की बदौलत दूसरी लहर का मुकाबला करने के लिए हम काफी बेहतर स्थिति में होंगे।उन्होंने कहा कि अगले दो महीने की विस्तृत कार्ययोजना पहले ही प्रशासन की तरफ से तैयार की जाचुकी है। उन्होंने कहा कि पहली लहर के दौरान सिविल अस्पताल सिर्फ कोरोना मरीजों के इलाज से संबंधित कार्य में जुटा हुआ था लेकिन अब दोबारा से यहां अन्य स्वास्थ्य सेवाएं शुरू कर दी गई हैं।उन्होंने कहा कि बैठक में सेहत सेवाओं से जुड़ा हुआ हरेक पहलू जैसे आधारभूत ढांचा, मैनपावर, विशेषज्ञ डॉक्टर इत्यादि के बारे में मुख्य रूप से चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में लैवल-3 मरीजों के लिए 56-आईसीयू बैड्स की व्यवस्था है और यहां ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का काम चल रहा है, जोकि जल्द संपन्न होगा। अगर जरूरत पड़ी तो यहां और स्टाफ की तैनाती करके व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने सिविल अस्पताल के डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की कोविड-19 की पहली लहर के मुकाबले में निभाई गई भूमिका को लेकर प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और लोगों को मुश्किल घड़ी में बेहतरीन सेवाएं मुहैया करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने लोगों से सभी तरह के सुरक्षा मानकों खासकर मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाने, हाथ धोने इत्यादि का पालन करने का आह्वान किया। इस मौके पर एसडीएम डॉ. जयइंद्र सिंह, सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला, एमएस मंदीप कौर मंगत, एसएमओ डॉ. कश्मीरी लाल, आईसीयू हैड डॉ. परमजीत सिंह व अन्य मौजूद थे