जालंधर, (विशाल रोजाना आजतक)-शुक्रवार को जालंधर में पंजाब बंद के दौरान सीनियर अकाली नेता और पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ का धरने में पहुंचने पर किसानों ने जबरदस्त विरोध कर दिया। पूर्व विधायक मक्कड़ पीएपी चौक में लगे किसानों के धरने में शामिल होने पहुंचे थे लेकिन किसानों ने उन्हें रोक दिया और नारेबाजी शुरू कर दी।किसानों ने आरोप लगाया कि अकाली दल पूरी तरह से भाजपा से मिला हुआ है और अब धरने देकर खुद को साफ-सुथरा बताने की कोशिश कर रहा है। पीएपी चौक में पहुंचते ही मक्कड़ के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। बिगड़ता देख पुलिस अपने सरबजीत मक्कड़ को सुरक्षा घेरे में ले लिया और वापस भेज दिया।इससे पहले सुबह भी मक्कड़ के समर्थकों को विरोध का सामना करना पड़ा। सरबजीत मक्कड़ के करीबी इंदरजीत सिंह सोनू जब अपनी बाइक रैली लेकर रामा मंडी चौक में झंडा लगाने के लिए जा रहे थे तो किसानों ने उन्हें पीएपी चौक पर ही रोक दिया। किसानों ने कहा कि उन्हें किसी के समर्थन की जरूरत नहीं है, वे अपनी अकेले पर दम पर ही धरना लगाकर विरोध जताएंगे।