जालंधर, (रोजाना आजतक)- दिलबाग पतिसे बस्तीयात क्षेत्र की दुकान में भीषण आग लगने से पूरा दुकान जलकर राख हो गया आग लगने का कारण दुकान के बाहर से निकल रही बिजली के तारों का गुंजन बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की मशक्कत कर रही है परंतु दुकान के ऊपर वाले गोदाम का दरवाजा ना खुलने के कारण सारी फायरब्रिगेड के कर्मचारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है और उस गोदाम से अभी भी आग सुलग रही है। दुकान के मालिक विकास पुत्र अशोक कुमार छाबड़ा निवासी जेपी नगर ने बताया कि आज सुबह 6 बजे पड़ोसियों ने सूचना दी कि आप की दुकान से धुआ निकल रही है तुरंत दुकान पर पहुंचे कर देखा तो आग सुलग रही थी आग लगने के कारण दुकान के समान जलकर राख हो गया। विकास ने बताया कि राखी के सीजन के चलते कुछ देर पहले ही दुकान पूरी तरह रेनोवेट कराया था। उधर मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद योगेश मल्होत्रा ने बताया कि बस्ती गुजा दुकानदारों के आगे से बिजली की तारों का गुंजन निकालने ठीक करने कि कई बार बिजली विभाग को लिखित शिकायत दी लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की नतीजा आज बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण पूरा दुकान जलकर स्वाहा हो गया।