मल्टीपर्पज हेल्थ मुलाजिमों ने सरकार के खिलाफ किया रोष व्यक्त

जालंधर, (विशाल)-वर्करों ने शुक्रवार को कोरोना महामारी को लेकर सरकार की हिदायतों के मद्देनजर भूख हड़ताल पर बैठ रोष व्यक्त किया। सिविल सर्जन ऑफिस में पांचवें दिन भी मल्टीपर्पज फीमेल हेल्थ वर्कर यूनियन की सदस्यों ने भूख हड़ताल कर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया। भूख हड़ताल पर बैठी राजविंदर कौर व सरबजीत कौर ने बताया कि मांगों को लेकर संघर्ष कमेटी ने डायरेक्टर सेहत, सेहत मंत्री पंजाब व मुख्यमंत्री पंजाब के नाम एसएमओ को मांगपत्र भेजे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों की मांगों में एनएचएम 2211 व ठेका आधारित वर्करों को पक्का करना, 1263 नवनियुक्त वर्करों को प्रोवेशन पीरियड दो साल का करना है। कमेटी ने कहा कि यदि सरकार ने हेल्थ मल्टीपर्पज वर्करों की मांगें न मानी तो सात अगस्त को मोती महल पटियाला का घेराव किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *