जालंधर, (विशाल)-मकसूदां सब्जी मंडी में एक ट्रक के वजन से अंदर को धंसे से मेनहॉल कोकरीब एक माह पूर्व रिपेयर नहीं करवाया गया है।जिसके चलते दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है। आलम यह है कि बारिश के दिनों में मेन हॉल का गंदा पानी सड़कों पर बिखर जाता है। जिससे संक्रमण रोग फैलने का डर आसपास के लोगों को सता रहा है। यही नहीं मेनहाेल के गंदे पानी पर मच्छर मक्खियों के झुंड मंडरा रहे हैं, जिसने लोगों का कारोबार करना मुश्किल कर दिया है।इस बारे में इलाके के दुकानदार सुनील कुमार तथा पवन कुमार बताते हैं कि शुरुआत में यहां से गुजरने वाले लोग इस मेनहोल के कारण कई बार दुर्घटना का शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसी मार्ग से मंडी बोर्ड के अधिकारी भी गुजरते हैं। बावजूद इसके इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा।इलाके के दुकानदार सुमित कुमार, गोविंद गुप्ता तथा कमल कुमार बताते हैं मामूली बरसात से सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है, जिससे केवल राहगीर ही नहीं बल्कि इलाके के दुकानदारों का कारोबार भी प्रभावित होता है। मकसूदा सब्जी मंडी में गंदगी की भरमार से कारोबार प्रभावित हो रहा है।उन्होंने जिला मंडी बोर्ड से सीवरेज के मेनहोल के रिपेयर करवाने के साथ-साथ सफाई करवाने की मांग भी की।