जालंधर,(विशाल)-सेहत मुलाजिम संघर्ष कमेटी के आह्वान पर वीरवार को मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों ने कोरोना महामारी को लेकर सुबह नौ से शाम पांच बजे भूख हड़ताल पर बैठ रोष व्यक्त किया। सिविल सर्जन ऑफिस में चौथे दिन मुलाजिम भूख हड़ताल पर बैठकर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते रहे।मांगों को लेकर संघर्ष कमेटी ने डायरेक्टर सेहत, सेहत मंत्री पंजाब व मुख्यमंत्री पंजाब के नाम एसएमओ को मांगपत्र भेजे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों की मांगों में एनएचएम 2211 व ठेका आधारित वर्करों को पक्का करना, 1263 नवनियुक्त वर्करों का प्रोबेशन पीरियड दो साल का करना है। कमेटी ने कहा अगर सरकार ने मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों की मांगें न मानी तो 7 अगस्त को मोती महल पटियाला का घेराव किया जाएगा। सेहत मुलाजिम नेता हरिंदर दोसांझ ने हड़ताल को पूर्ण समर्थन की बात कही है। इस मौके पर कमला देवी, सर्वजीत कौर, तरसेम कौर के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे