जालंधर, (विशाल)-एंबुलेंस चालकों की ओर से कोरोना मरीजों को ले जाने के नाम पर हो रही लूट को लेकर प्रशासन जाग गया है। जिला प्रशासन ने एंबुलेंस के रेट तय कर दिए हैं। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि प्राइवेट सेक्टर की तीन कैटेगरी के हिसाब से एंबुलेंसों के प्रतिदिन के हिसाब से रेट फिक्स किए गए हैं। बेसिक लाइफ सपोर्ट वाली 2000 सीसी इंजन तक एंबुलेंस का रेट 10 प्रति किलोमीटर, 2000cc से ज्यादा इंजन वाली एंबुलेंस का रेट ₹12 प्रति किलोमीटर और एडवांस कार्डिक लाइफ सपोर्ट वाली एंबुलेंस का किराया ₹15 प्रति किलोमीटर निर्धारित किया गया है।उन्होंने सभी प्राइवेट एंबुलेंस चालकों को चेतावनी दी कि इससे ज्यादा रेट ना वसूले जाएं। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि अगर कोई एंबुलेंस इससे ज्यादा रेट वसूलती है तो डीसी दफ्तर के कंट्रोल रूम नंबर 0181 2224417 शिकायत कर सकते हैं। डिप्टी कमिश्नर थोरी ने बताया कि शहर में एंबुलेंस का किराया 15 किलोमीटर तक ₹1000 होगा। इससे ज्यादा दूरी के लिए उपरोक्त निर्धारित रेट के हिसाब से ही चार्ज किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि एंबुलेंस का किराया, उसको किराए पर लेने वाले व्यक्ति और उस स्थान से लेकर एंबुलेंस से छोड़ने वाले स्थान व वापसी तक लॉग बुक में दर्ज सारे ब्योरे के हिसाब से होगा। उन्होंने कहा कि ड्राइवर मरीज को निर्धारित स्थान पर छोड़ने के लिए जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि ड्राइवर की सेवाओं का खर्च उपरोक्त रेट में ही शामिल होगा और पेट्रोल डीजल का खर्च भी उपरोक्त के अनुसार ही मिलेगा।डिप्टी कमिश्नर थोरी ने कहा कि एंबुलेंसों का रेट पांच मेंबरी कमेटी ने तय किया है। इसमें एंबुलेंस के एक प्रतिनिधि के अलावा आरटीए सेक्रेटरी बरजिंदर सिंह, सहायक कमिश्नर हरदीप सिंह, सहायक सिविल सर्जन डॉ. गुरमीत कौर दुग्गल और डिप्टी मेडिकल अफसर डॉ. ज्योति शामिल थी। डीसी ने लोगों से कहा कि भले ही जिले में लगातार कोरोना के पॉजिटिव के सामने आ रहे हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। बड़ी संख्या में मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क, शारीरिक दूरी और हाथ धोने की सावधानियां जरूर बरतें