मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गुरूवार को जिम खोलने संबंधी डिप्टी कमिशनरों के सुझाव मांगे और कहा कि इस सम्बन्धी और रात के कफ्र्यू सहित अनलॉक 3.0 की अन्य छूटों संबंधी अंतिम फ़ैसला उनके सुझाव और विचार जानने के उपरांत ही किया जायेगा। कोविड पर काबू पाने और प्रबंधों संबंधी स्वास्थ्य अधिकारियों और जिलों के डिप्टी कमिशनरों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के द्वारा एक समीक्षा मीटिंग के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हालाँकि केंद्र सरकार ने कुछ छूटों का ऐलान किया है जिनमें अनलॉक 3.0 के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिम खोले जाना भी शामिल है परन्तु उनकी तरफ से इस सम्बन्धी फ़ैसला ज़मीनी स्थिति से अवगत होने के उपरांत ही किया जायेगा।डिप्टी कमिशनरों को इस मसले सम्बन्धी गहराई से सोच विचार करके अपने सुझाव और विचार मुख्य सचिव विनी महाजन तक पहुँचाने के लिए कहा जिसके बाद सरकार द्वारा विस्तृत चर्चा के बाद अंतिम फ़ैसला लिया जायेगा। राज्य में बढ़ते मामलों के मद्देनजऱ सख्त पालना की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हालाँकि नौजवानों की तरफ से जिम्म खोले जाने की काफ़ी माँग की जा रही थी परन्तु इस सम्बन्धी रूप रेखा बनाने के लिए गंभीरता से सोच-विचार करते हुए सभी विकल्पों पर विचार किया जाना ज़रूरी है। इससे पहले कि किसी आखिऱी नतीजे पर पहुँचा जा सके।
पहली गलती होने पर तीन दिन के लिए दुकानें बंद
कुछ दुकानदारों के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने सम्बन्धी रिपोर्टों का गंभीर नोटिस लेते हुए मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमिशनरों को निर्देश दिए कि पहली गलती होने पर तीन दिन के लिए दुकानें बंद की जाएँ और लगातार गलती दोहराए जाने पर ज़्यादा दिन के लिए यह कार्यवाही की जाये। उन्होंने डिप्टी कमिशनरों को कोविड महामारी की रोकथाम के लिए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल और नियमों जिनमें मास्क डालना और सामाजिक दूरी बनाऐ रखना शामिल है, की सख़्ती के साथ पालना यकीनी बनाने के लिए कहा। डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने मीटिंग में बताया कि 23 मार्च से 29 जुलाई तक उल्लंघन के विभिन्न मामलों में 14384 केस दर्ज हुए और 19850 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया। 550150 व्यक्तियों को कोविड दिशा निर्देशों के उल्लंघन के दोष में जुर्माने किये गए। बढ़ती मौत दर पर गहरी चिंता ज़ाहिर करते हुये मुख्यमंत्री ने इस दर को घटाने के लिए ठोस कदम उठाने के लिए कहा। पंजाब में अब तक कोरोना के कारण 361 व्यक्तियों की जान चली गई है और बीती रात 25 मरीज़ों की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि यह तथ्य स्वीकार्य नहीं है।
पुलिस मुलाजिमों के अधिक पॉजिटिव केस
राज्य में इस समय पर 64 माईक्रो -कंटेनमैंट जोन (सूक्ष्म सीमित जोन) हैं, जिनमें से जालंधर में 16 जोन हैं, जिसमें 20 कलस्स्टर और एक अधिक प्रभावित इलाका है। इसी तरह अधिक संख्या में कलस्टर अमृतसर में हैं, चाहे कि यहाँ सिफऱ् 2 ही माईक्रो -कंटेनमैंट जोन हैं। पिछले एक हफ़्ते में लुधियाना (सिटी), जालंधर (सिटी), संगरूर, बरनाला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और फिऱोज़पुर जिलों में पुलिस मुलाजिमों के अधिक पॉजिटिव केस देखे गए हैं।