जालंधर, (विशाल)-मुख्यमंत्री पंजाब और डायरैक्टर जनरल पुलिस के दिशा निर्देशों पर एसएसपी नवजोत सिंह माहल की अगुवाही में 24 पुलिस मुलाजिमों ने बल्ड प्लाजमा दान करने का फैसला लिया है। एस.एस.पी माहल ने बताया कि मिशन फतेह को कामयाब करने के लिए पुलिस मुलाजिमों से बैठक की गई। जिसमें 24 पुलिस मुलाजिम की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई थी और वह ठीक हो गए है।जिसके बाद वह ठीक होकर 17वें दिन डयूटी पर आए और उन्होंने सभी पुलिस मुलाजिमों का हाल चाल पुछा और जो मुलाजिम कोरोना से जंग जीत चुक है वह सभी बल्ड प्लाजमा दान करेंगेे। एस.एस.पी माहल इन सभी मुलाजिमों से प्रेरित हुए और उन्होंने जालंधर देहाती के मुकमल पुलिस अधिकारी, कर्मचारी जो कोरोना से ठीक हो चुके है होंसलाफजाई करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र क्लास दर्जा -3 देकर उन्हें सम्मानित किया। एसएसपी ने उन्हें अश्वासन दिलवाया कि वह डीजीपी पंजाब से उन्हें मैडल केसों की सिपारिश की जाएगी। इस मौके पर आईपीएस, एस.पी रवि कुमार, एस.पी रविंदर पाल सिंह संधु, डी.एसपी सर्बजीत सिंह राय, डी.एसपी स्पैशल स्टाफ जसप्रीत सिंह, इस्पैक्टर सुखदेव सिंह, एसएसपी रीडर-2 शामिल थे।