जालंधर, (विशाल)-गीता मंदिर अर्बन एस्टेट फेस-वन प्रबंधक कमेटी ने 31 अगस्त तक मंदिर पूर्ण रूप से बंद रखने का फैसला लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल तथा प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे केसों के चलते प्रबंधक कमेटी ने उक्त फैसला लिया है। भक्तों की सुरक्षा तथा मंदिर की व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमेटी के सदस्यों की राय के उपरांत यह फैसला लिया गया है। उन्होंने भक्तों को घर में रहकर ध्यान व पूजा करने का आह्वान किया।