हिना प्लीज रिप्लाई.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हैलो खूबसूरत लेडी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ शेरखान, कोलकाता की तरफ से आपको ढेर सारा प्यार.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मैं आपकी एक्टिंग का फैन हूं मैम.’ एक और यूजर ने लिखा,’ क्या फिगर है, एकदम धांसू.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हॉटनेस क्वीन.’ एक और यूजर ने लिखा,’ जहर.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हमतो तेरे आशिक है सदियों पुराने चाहे तू माने चाहे न माने.’इससे पहले उनकी कुछ तसवीरें वायरल हुई थीं जिसमें वह ब्लू जंपसूट में पोज देती नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने स्पोर्ट्स शूज़ पहना है. इन तसवीरों में हिना खान ओपन हेयर में बेहद कूल लग रही हैं. वह बीच किनारे पोज़ देती नजर आ रही हैं. हिना खान ने सनग्लासेस लगा रखे हैं और इस लुक में वह बेहद शानदार लग रही हैं.