जालंधर,(विशाल)-आरटीए जालंधर का दफ्तर सोमवार से खुल गया है। हालांकि अभी यहां पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती नहीं है क्योंकि आठ कर्मचारी भी सेक्रेटरी के बाद कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से दफ्तर नहीं आएंगे। आरटीए दफ्तर में चालान जमा करने से लेकर आरसी का काम भी शुरू हो चुका है। बस स्टैंड के नजदीक स्थित आरटीए के ड्राइविंग ट्रैक पर भी कामकाज चालू हो गया है। हालांकि कर्मचारियों के पॉजिटिव आने की वजह से अभी ज्यादा लोग आरटीए दफ्तर नहीं आ रहे हैं।