सांसद संतोख चौधरी और विक्रमजीत चौधरी ने विकास कार्यों के नींव पत्थर रखे

फिल्लौर  सांसद संतोख सिंह चौधरी एवं पंजाब यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रधान एवं फिल्लौर विधानसभा हलका इंचार्ज विक्रमजीत सिंह चौधरी ने वीरवार को गांव संग ढेसीयां, नानो मजारा एवं दोसांझ कलां में विभिन्न विकास प्रोजेक्टों के नींव पत्थर रखे। गांव संग ढेसीयां एवं नानो मजारा में उन्होंने इंटरलॉकिंग टाइलों के साथ गलियों के निर्माण का नींव पत्थर रखा जिन पर क्रमश: 3 और 14 लाख रुपए की लागत आएगी। दोसांझ कलां में थापर मॉडल के आधार पर गांव के छप्पड़ की सफाई एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए 5.5 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं और 6.5 लाख रुपए और खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा दोसांझ कलां के लिए स्मार्ट गांव योजना के अधीन 12.5 लाख रुपए की ग्रांट मंजूर की गई है। अपने संबोधन के दौरान सांसद संतोख चौधरी ने कहा कि विक्रमजीत सिंह चौधरी के प्रयासों के फलस्वरूप फिल्लौर विधानसभा हलके के गांवों में बहुत-से विकास कार्य शुरू हो गए हैं। सांसद चौधरी ने दोसांझ कलां के वासियों एवं एनआरआईज की प्रशंसा की जिन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के साथ मिलकर गांव के छप्पड़ को साफ करने में सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि छप्पड़ तैयार होने से बारिश के पानी को प्रयोग के लिए एकत्रित किया जा सकेगा और आसपास पेड़ लगाकर हरियाली भरा वातावरण बनाया जा सकेगा। विक्रमजीत चौधरी ने ग्रांटों के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट स्थानीय निवासियों की रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का गांवों के छप्पड़ों की सफाई करने का मिशन सफल रहा है। उन्होंने स्मार्टफोन देने के पंजाब सरकार के वादे को पूरा करने पर भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर सुरजीत सिंह, दारा सिंह बोपाराय, राम लुभाया, कमलदीप सिंह बिट्टू, हरजिंदर कौर, राकेश दुग्गल, मक्खन सिंह, रेशम कौर, जोगा सिंह, तरसेम सिंह, मनोहर लाल, राणा इकबाल सिंह, रणवीर दोसांझ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *