श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर मेंडॉग स्क्वायड की टीम ने मंदिर स्थिति का लिया जायजा करवाया गया फोगिंग स्प्रे

जालंधर (विशाल/रोजाना आजतक)-श्री सिद्ध बाबा सोढल ट्रस्ट एवं चड्ढा बिरादरी की ओर से मंदिर के प्रांगण में एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस बार श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला Covid-19 महामारी के चलते नहीं मनाया जाएगा। ट्रस्ट के सदस्यों व पदाधिकारियों ने अपील की कि श्रद्धालु अपने घरों में ही रहकर ऑनलाइन बाबा जी के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त करें। ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए एक अकाउंट नंबर भी जारी किया जाएगा। एक सितंबर को मेले के दिन हवन में केवल 20 लोग ही भाग लेंगे। ट्रस्ट एवं चड्ढा बरादरी ने बताया कि कोविड-19 के हालात को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इस बार मेला नहीं मनाया जाएगा।वही श्याम लाल चड्डा (सीनियर वाइस प्रधान) ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट और चड्ढा बिरादरी के सहयोग से मंदिर की सफाई, सजावट रंग रोगन, लाइटिंग, डेकोरेट, ठीक उसी प्रकार की जा रही है जैसे हर साल की तरह बाबा जी के मेले से पहले की जाती थी।इस दौरान बब्बी चड्डा ने बताया कि 1 सितंबर अनंद चौदस के दिन जिन भक्तों ने खेत्री या टोपा बाबा जी को अर्पण करना है तो वह भक्त अपना रजिस्ट्रेशन इन नंबरों पर 73072-77786 (अतुल चड्ढा) 89681-42042 (हितेश चड्डा) से संपर्क करके अपना नाम व पता दर्ज करवा सकते हैं। आज सुबह 11 बजे से 5 बजे तक 300 से अधिक नाम दर्ज किए गए हैं, और कल सुबह 11 बजे से 5 बजे तक दर्ज किए जाएंगे।इस के साथ ही श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के पर ट्रस्ट और चड्डा बरादरी के सहयोग से नगर निगम ने आज फोगिंग स्प्रे पूरे मंदिर परिसर में करवाया गया और पुलिस प्रशासन और डॉग स्क्वायड टीम ने मंदिर में आकर स्थिति का भी जायजा लिया। इस दौरान चड्ढा बरादरी के प्रधान बब्बी चड्ढा, शाम लाल चड्ढा, एसीपी नार्थ सुखजिंदर सिंह, सुनील चड्ढा, भूषण कोहली, अतुल चड्ढा, हितेश चड्ढा, विपन चड्ढा, कशिश चड्ढा राकेश महाजन सहित आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *