सिरसा, (पवन शर्मा)- सौलर पंप योजना के तहत खेत को बिना डीजल व बिना बिजली के सिंचित करने वाले किसानों को 31 अक्टूबर तक राशि जमा करवानी होगी। अगर मार्च माह में आवेदन करने वाले किसान ड्राफ्ट जमा नहीं करवाते है तो उनका नाम विभाग की साइट से हटा दिया जाएगा। जिला के किसान खासकर इस योजना में काफी रूचि दिखा रहे है। उपरोक्त योजना को लाभ लेने के लिए जिले में करीब 9000 तो प्रदेशभर में 30 हजार किसान आवेदन कर चुके है। अब तक जिला में करीब 300 सोलर पंप लगाए जा चुके है। जिले में 3200 पंप सैट लगाने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग का मानना है कि उत्पादन लागत कम करने तथा उत्पादकता को बढ़ाने में उक्त योजना काफी कारगर साबित होगी। क्योंकि इससे सिंचाई बिना डीजल व बिना बिजली का पैसा खर्च किए खेतों की सिंचाई हो सकेगी।