रियलिटी शो बिग बॉस 14 में शो के एक्स-कंटेस्टेंट्स की एंट्री ने जिस तरह से दर्शकों को सरप्राइज दिया था, ठीक वैसे ही जल्द ही उनके एविक्शन से फैंस को झटका लगने वाला है. सबसे पहला शॉक बिग बॉस के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले विकास गुप्ता के फैंस को लगने वाला है. बिग बॉस खबरी के मुताबिक विकास गुप्ता शो से एविक्ट हो गए हैं. मजेदार बात ये है कि उनका एविक्शन किसी नॉमिनेशन प्रक्रिया के तहत नहीं बल्कि उनके बर्ताव के कारण हुआ है. बिग बॉस खबरी के मुताबिक विकास गुप्ता शो से बाहर हो चुके हैं. उन्होंने अर्शी खान को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया था. उनके इस अग्रेसिव नेचर को देखते हुए बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया. विकास का यूं शो से एविक्ट होना उनके फैंस को निराश कर सकता है. शो में अब तक विकास ने अर्शी के बर्ताव के प्रति बड़ा संयम दिखाया. अर्शी उन्हें बार-बार किसी ना किसी बात को लेकर उंगली करती रहती थीं, पर विकास ने उसे शांतिपूर्ण तरीके से जवाब दिया. ऐसे में यूं अचानक विकास का अग्रेसन के कारण घर से एविक्ट हो जाना उनके फैंस को थोड़ा अजीब लग सकता है