22 सितंबर(पवन शर्मा)जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की रानियां थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव मोहर सिंह थेड़ी, रानियां क्षेत्र से एक युवक को चलती भट्टी व 30 लीटर लाहन व 10 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए रानियां थाना प्रभारी इंस्पैक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान मंगल सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी मोहर सिंह थेड़ी, रानियां के रूप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ रानियां थाना में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । उन्होंने बताया कि रानियां थाना की एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव मोहर सिंह थेड़ी, रानियां क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सूचना मिली कि गांव में मंगल सिंह नाम का एक युवक अपने घर में अवैध शराब निकाल रहा है । उक्त सूचना को पाकर पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर उक्त युवक मंगल को चलती भट्टी व 30 लीटर लाहन व 10 बोतल अवैध शराब के साथ काबू कर लिया ।