जालंधर, (विशाल)-पठानकोट बाईपास चौक के निकट खाली पड़े प्लॉटों में बायो मेडिकल वेस्ट मिलने लगा है। शुक्रवार को सामने आई एक जानकारी के अनुसार खून से सनी पट्टियों, टूटे प्लास्टर, ग्लूकोज की बोतल, सूइयों व अस्पताल से निकलने वाले कचरे के ढेर लगे हैं। असल में इस इलाके में छोटे-बड़े पांच अस्पताल हैं, जहां से मेडिकल वेस्ट निकलने की संभावना है। हालांकि लोगों के बात करने पर आसपास स्थित सभी अस्पतालों ने इसे अपना मानने से इनकार कर दिया है। साथ ही मामले को लेकर पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड भी गंभीर नहीं है।पठानकोट बाईपास चौक के पास चार-पांच छोटे-बड़े निजी अस्पताल हैं। इन अस्पतालों के आसपास खाली पड़े प्लॉटों में खून से सनी पट्टियां, टूटे प्लास्टर, ग्लूकोज की बोतल, सूइयां और अस्पताल से निकलने वाला दूसरी किस्म का कचरा बिखरा हुआ है। इलाके के लोगों का कहना है कि उन्होंने आसपास के अस्पतालों में संपर्क किया, लेकिन सभी ने पल्ला झाड़ दिया।डॉक्टरों ने कहा कि उनके अस्पताल का बायो मेडिकल वेस्ट उनके अस्पताल से निजी कंपनी उठाकर ले जाती है। दूसरी ओर इस बारे में पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि इस संबंध में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है इसके बावजूद मौके पर टीम भेजकर जांच करवाएंगे