जालंधर, (विशाल)-थाना पांच की पुलिस ने न्यू अशोक नगर में पुलिस ने रेड करके एक कोठी से 8 बुकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 17 मोबाइल और 48,500 रुपए बरामद किए गए हैं। ये कोठी नकोदर रोड पर कारों का कारोबार करने वाले विकास बत्तरा उर्फ शैली की थी। पुलिस ने आरोपी विक्की गोस्वामी, अरुण शर्मा, भारत कपूर, निखिल कुमार, संदीप कुमार, सुखप्रीत, दीपक भट्टी और विकास बत्तरा के खिलाफ धोखाधड़ी और सट्टेबाजी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। थाना पांच के एडिशनल एसएचओ सुदेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शैली बत्तरा के घर पर क्रिकेट मैच पर सट्टा चल रहा है। उन्होंने जब रेड की तो वहां से एक अटैची बरामद हो गया, जिसमें 17 मोबाइल थे। उन्होंने बताया कि विदेश में एक क्रिकेट मैच चल रहा था, जिस पर ये सभी सट्टा लगा रहे थे।