जालन्धर (संजय शर्मा/रोजाना आजतक)-कोरोना महामारी के दौरान हर तरफ असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पंजाब सरकार और जालन्धर प्रशासन की तरफ इसके बचाव हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहें हैं। इसमें जालन्धर के एमएलए (कैंट) प्रगट सिंह कोरोना महामारी के दैरान कोरोना योद्धा के रूप में सामने आये हैं। उनके इन्हीं व्यवहार को देखते हुए आज वीर विक्रम राज बहादुर (स्टेट चीफ क्राइम सैल पंजाब) और संदीप धामी (स्टेट इंचार्ज, पंजाब) क्राइम इनवेस्टीगेशन एजेंसी (सीआईए), योगेश दत्ता (जिला चीफ क्राइम सैल) जालन्धर, अमनदीप सिंह (जिला चीफ साईबर क्राइम सैल), निक्षतर जिला आफसर (सीआईए) जालन्धर ने उनको प्रशंसा पत्र देकर सम्मनित किया। इस मौके पर एमएलए कैंट के पीए मनबीर को सनमान प्रत्र दिया गया।
इस दौरान विक्रम ने बताया कि आगे भी क्राइम इनवेस्टीगेशन एजेंसी (सीआईए) ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करती रहेगी।