कालांवाली, (पवन शर्मा)-मंगलवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने शहर में कई दुकानों के ताले तोडकर हजारों रूपयों का सामान चुरा लिया। शहर में एक साथ कई दुकानों के ताले टूटने से लोगों में भय देखा जा रहा है। पुलिस ने चोरी करने के मामले में एक युवक को संदिग्ध अवस्था में ओढां कैंचियों से काबू किया है जबकि दूसरे की तालाश जारी है। अज्ञात चोरों ने पुरानी मंडी में स्थित गर्ग मोबाईल गैलरी के शटर के दोनों ताले तोडे परंतु शटर के बीच वाला लॉक चोर तोड नहीं पाए, जिस कारण चोरों को खाली हाथ लोटना पडा, इसके बाद चोरों ने खुह वाला बाजार में स्थित रिद्वी-सिद्वी मोबाईल की दुकान के ताले तोड कर यहां से कई पुराने मोबाईल, पैनड्राईव व करीब 15 रूपये की नगदी जोकि दानपात्र में में थी को चुरा कर ले गए। इसके अलावा चोरों ने वाटर वर्कस रोड पर स्थित केशव रेडिमेड की दुकान के तोड कर वहां से करीब तीन हजार रूपये की नगदी चुरा कर ले गए। इस दुकान के मालिक दुकान के उपर चौबारे पर ही रहते है, शटर खुलने की आवाज आने पर उनकी नींद खुल गई, जब उन्होंने शोर मचाया तो चोर गले में पडी करीब तीन हजार रूपये चुरा कर भाग गए। इसके अलावा चोरों ने खोखा माकिर्ट में देसराज मोबाईल की दुकान को निशाना बनाया। चोर यहां से कई नए व पुराने मोबाईल सैट चुरा कर ले गए। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि के समय पुलिस की गश्त बढाने की मांग की है। इस सबंध में थाना प्रभारी सत्यावान ने बताया कि कालांवाली थाना में रिद्वी-सिद्वी मोबाईल दुकान के संचालक हेमंत जैन ने चोरी की शिकायत दी है। पुलिस ने चोरी करने के मामले में एक युवक को संदिग्ध अवस्था में ओढां कैंचियों से काबू किया है।