आप ने मांगा कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत का इस्तीफा प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

जालंधर, (रोज़ाना आजतक)-सोमवार को यहां जिला प्रशासकीय परिसर के सामने आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ सदस्य एवं पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत का इस्तीफा मांगा और पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट के मौजूदा जज या सीबीआई से जांच करवाने की मांग की। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।धरने के दौरान ही तलवंडी साबो से आप की विधायक प्रो. बरजिंदर कौर ने साथ के ही पंडाल में ही जारी अकाली दल के धरने पर भी कटाक्ष किया। प्रो. बरजिंदर कौर ने कहा कि अकाली दल की सरकार के दौरान पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला हुआ। कांग्रेस की तरफ से तब यह दावा किया गया था कि सरकार बनाते ही इसकी गहन जांच करवाई जाएगी और अकालियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी, लेकिन कांग्रेस सरकार के बनते ही ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उलटा, कांग्रेस सरकार के ही कैबिनेट मंत्री ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत मिले पैसे में करोड़ों का घोटाला कर डाला।इस मौके पर आप पंजाब के उपाध्यक्ष डॉ संजीव शर्मा, जिला अध्यक्ष डॉ. शिव दयाल माली, पूर्व आईपीएस अधिकारी करतार सिंह, एडवोकेट कश्मीर सिंह, बलवंत भाटिया, दर्शन लाल भगत समेत आप कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *