Devendra Fadnavis और शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को बैठक की. दोनों नेताओं की इस बैठक के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. कयासों के बीच दोनों ओर से इस बात खारिज किया गया है कि इस बैठक में राजनीति से जुड़ा कुछ नहीं था. बता दें कि फडणवीस और राउत की मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब दोनों नेता के बीच सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस कंगना रनौत के कार्यालय को ध्वस्त करने के मामले में जुबानी जंग जारी है.