खाने-पीने के सामानों में ज्यादा इजाफा नहीं होने के चलते मई महीने में रिटेल महंगाई दर में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। सरकारी आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत में रिटेल महंगाई दर यानी CPI (Consumer Price Index) मई 2025 में गिरकर 2.82 फीसदी पर आ गई है। यह फरवरी 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है। मार्च 2019 में ये 2.86 फीसदी रही थी। खाने-पीने के सामान की कीमतों में लगातार नरमी के कारण रिटेल महंगाई घटी है। पिछले साल मई में यह दर 4.8 फीसदी थी।
इससे पहले अप्रैल में रिटेल महंगाई घटकर 3.16 फीसदी पर आई गई थी। वहीं मार्च महीने में रिटेल महंगाई 3.34 फीसदी रही थी। ये महंगाई का 67 महीने का निचला स्तर था। 12 जून को रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी किए गए हैं। रिटेल महंगाई फरवरी से RBI के लक्ष्य 4 फीसदी से नीचे है। यह लगातार चौथा महीना है, जब रिटेल महंगाई 4 फीसदी से नीचे बनी हुई है। यह कम से कम 5 साल का सबसे लंबा सिलसिला है।