जयपुर। केदारनाथ के पास रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड क्षेत्र में आज सुबह हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जिसमें जयपुर के पायलट सहित 7 यात्रियों की मौत हो गई है। हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) की सीईओ सोनिका ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे सूचना मिली कि श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलीकॉप्टर नहीं मिल रहा है। कुछ देर बाद पता चला कि गौरीकुंड के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें पायलट समेत सभी 7 यात्रियों की मौत हो गई है।
मरने वालों में जयपुर के राजवीर सिंह चौहान भी शामिल हैं, जो हेलीकॉप्टर के पायलट हैं। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर क्रैश में मरने वाले जयपुर के राजवीर 14 साल आर्मी में नौकरी के बाद सेवानिवृत हुए थे। वे पहले आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल थे। राजवीर कुछ महीने पहले ही आर्यन कंपनी में एविएशन पायलट लगे थे।
राजवीर की मौत की सूचना से घर में मातम छाया हुआ है। राजवीर की पत्नी ने 4 माह पहले ही जुड़वा बच्चों को जन्म था। पिता गोविंद सिंह चौहान को सबसे पहले बेटे की मौत की खबर मिली। यह सुनते ही वे सन्न रह गए। हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए पायलट राजवीर जयपुर में शास्त्रीनगर के नाहरी का नाका क्षेत्र में रहते थे। राजवीर सिंह चौहान की पत्नी दीपिका चौहान सेना में पायलट हैं।