भारत-पाक टेंशन के बीच मिली बड़ी खुशखबरी, अमेरिका ने कही ये बड़ी बात

भारत ने पहलगाम अटैक के ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान में आतंकवादियों से अपना बदला ले लिया है. वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने भारत की अर्थव्यवस्था और शेयर मार्केट पर अपना भरोसा दिखाया है. Jefferies का मानना है कि अगर युद्ध जैसी स्थिति बनती है तो मार्केट पर इसका असर अस्थायी होगा. यानी आपको कुछ दिनों के लिए इसका असर देखने को मिलेगा.

Jefferies के विश्लेषकों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण शेयर मार्केट में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है. लेकिन वो गिरावट काफी लंबे समय तक नहीं चलेगी. अगर आपको एक उदाहरण के तौर पर बताएं तो जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई साल 2016 में और फिर एयर स्ट्राइक हुई थी साल 2019 में तो उस समय मार्केट में थोड़ी अस्थिरता आई थी लेकिन बाद में रिकवर हो गया था.

इस बढ़ते तनाव के बीच Jefferies ने टूरिज्म और रियल एस्टेट सेक्टर का वजन कम कर दिया है. उनका इसपर मानना है कि अगर हालात और बिगड़ते हैं तो सबसे ज्यादा असर इन सेक्टर पर ही देखने को मिलेगा. क्योंकि ये दोनों सेक्टर भरोसे और स्थिरता पर ही टिके होते हैं. ऐसे माहौल में लोग कहीं घूमने से पीछे हटते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *