नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी के बीच अब पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) भी तय लिमिट में मिलेगा. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मिजोरम में तेल के टैंकर नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसके चलते पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो गई है. इस वजह से राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि अब स्थानीय लोगों को तय लिमिट में ही ईंधन दिया जाए.
अब राशन की तरह की तय लिमिट में पेट्रोल और डीजल
मिजोरम सरकार (Mizoram Government) ने वाहनों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल की मात्रा तय कर दी है. अब राज्य में स्कूटर के लिए सिर्फ 3 लीटर, बाइक के लिए 5 लीटर और कार के लिए 10 लीटर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) लिमिट तय की है.