नई दिल्ली, (R.Aajtak.com)-लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद भी इसकी जरूरत महसूस करते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड नया वर्क-फ्रॉम-होम प्लान यूजर्स के लिए लेकर आया है। कंपनी नया 599 रुपये का प्रीपेड STV लेकर आई है और इस प्लान से रिचार्ज करने पर ग्राहकों को रोज 5 जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी के 599 रुपये वाले ‘वर्क फ्रॉम होम’ एसटीवी प्लान की मदद से देशभर में यूजर्स रिचार्ज कर सकेंगे। इससे पहले भी बीएसएनएल 551 रुपये में ही यही डेटा बेनिफिट्स दे रहा था लेकिन तब प्लान का फायदा केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल में यूजर्स को मिल रहा था। 599 रुपये का नया प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। साथ ही इसमें फ्री वॉइस कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।