दीवाली (Diwali) पर्व को लेकर जहां लोग अपने घर सजा रहे हैं, पूरी तैयारी कर रहे हैं, वहीं नौकरी (Job) करने वालों दीवाली की छुट्टी (Holiday in Diwali) का इंतजार भी रहता है। अब दीवाली (Diwali) की छुट्टी (Holiday) कब होगी, इसे लेकर सरकारी दफ्तरों (Government Office) समेत निजी आफिसों में इसकी चर्चा शुरू हो गई है, क्योंकि दीवाली (Diwali) दो दिन की हो गई है। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार दीवाली दो दिन मनाई जा रही है। जिससे छुट्टी को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। नौकरीपेशा लोगों में दीवाली मनाने को लेकर 31 अक्टूबर और 1 नवंबर के बीच असमंजस की स्थिति है। कई लोगों द्वारा दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाने की बात कही जा रही है, तो कई लोगों द्वारा 1 नवंबर का मूहर्त बताया जा रहा है।