चरणजीत चन्नी को संसद की स्थायी समिति में कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण समिति का बनाया अध्यक्ष

जालंधर, जालंधर लोकसभा क्षेत्र से सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को देश की संसद में कृषि, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण, मच्ली पालन, डेयरी और सहकारिता विभाग की स्थायी समिति का चेयरमैन बनाया गया है।चेयरमैन बनने पर चरणजीत सिंह चन्नी ने सोनिया गांधी,राहुल गांधी,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिक अर्जुन खड़गे और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को धन्यवाद किया है।उन्होंने कहा कि जालंधर संसदीय क्षेत्र की जनता ने उन्हें जिताकर बड़ी जिम्मेदारी दी है वहीं देश की संसद में कांग्रेस पार्टी को यह बड़ा पद देकर पंजाब का गौरव बढ़ाया है।चन्नी ने कहा कि मौजूदा समय में जहां किसानों और खेत मजदूरों की मांगों के प्रति गंभीरता दिखाने की जरूरत है वहीं उनकी कृषि के सहायक व्यवसायों को प्रोत्साहित करने और किसानों को इन व्यवसायों के बारे में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने की भी आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि सहायक व्यवसायों से किसान व खेत मज़दूर की आय को बढ़ाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि कृषि के सहायक व्यवसायों में किसानों को वर्तमान समय के अनुसार सुविधाएं प्रदान की जानी आवश्यक है ताकि किसान इन व्यवसायों को अपनाकर अपनी आय को अधिक से अधिक बढ़ा सकें।उन्होंने कहा कि अगर कृषि और कृषि के सहायक व्यवसायों को प्रोत्साहन मिलेगा तो देश के युवा विदेश जाकर काम करने से बचेंगे और देश की प्रगति में अपना योगदान देंगे।चन्नी ने कहा कि देश में रोजगार के अधिक साधन पैदा करने की ज़रूरत है तथा कृषि के सहायक व्यवसायों के माध्यम से रोजगार पैदा किया जा सके। चन्नी ने कहा कि आज खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में किसानों को जागरूक करना समय की मांग है।उन्होंने कहा कि इन विभाग की समस्यायो को देश की संसद में लाया जाएगा और उनके समाधान पर जोर दिया जाएगा।यह अहुदा मिलने पर चरणजीत सिंह चन्नी शनिवार को 10 बजे श्री चमकौर साहिब के गुरुद्वारा कतलगढ़ साहिब में नतमस्तक होंगे और प्रमात्मा का शुक्रिया अदा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *