जालंधर, डिविजनल कमिश्नर श्री प्रदीप सभरवाल ने कहा कि रोगी सेवा सर्वोत्तम सेवा है और इस क्षेत्र में श्री सत्य साईं सेवा संगठन का योगदान सराहनीय है। वह श्री सत्य साईं सेवा संगठन के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री निमेश पंड्या के साथ सरकारी अस्पताल जालंधर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने जहां रसोई व फार्मेसी का निरीक्षण किया, वहीं मरीजों को नाश्ता व दलिया बांटने की सेवा की।
डिवीजनल कमिश्नर ने कहा कि समाज को ऐसी संस्थाओं की जरूरत है, जो मानवता के कल्याण के लिए आगे आएं, ताकि जरूरतमंदों की मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि उनके पिता श्री प्रेम पाल सभरवाल सिविल अस्पताल और ईएसआई में लगभग 40 वर्षों तक सेवा निभाई और अब वे स्वयं मरीजों की सुविधा के लिए विशेष कदम उठा रहे है। संस्था के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भारत के लगभग सभी जिलों में श्री सत्य साई सेवा संस्था द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे है।
भोजन की गुणवत्ता का आकलन करते हुए प्रदीप सभरवाल ने कहा कि संस्था सिविल अस्पताल में एक रसोई चला रही है, जहां सेवादारों की तरफ से लगभग 300 मरीजों और उनके साथ आने वाले लोगों को मुफ्त नाश्ता, दलिया आदि उपलब्ध करवाया जा रहा है।
डिवीजनल कमिश्नर ने मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही दवाओं का जायजा लेते हुए कहा कि संस्था द्वारा सरकारी अस्पताल में ही एक फार्मेसी भी चलाई जा रही है और यहां निःशुल्क दवाएं (किडनी रोगियों के लिए एर्थोप्रोटीन एवं अन्य रोगियों के लिए सामान्य दवाएं) दी जा रही है आँखों के रोगियों को निःशुल्क दवा के साथ-साथ चश्मा भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था जालंधर और पट्टी में जरूरतमंदों की मदद के लिए दो मुफ्त एंबुलेंस भी चला रही है। इसके अलावा संस्था द्वारा लावारिस शवों का दाह संस्कार भी करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था ने सिविल अस्पताल जालंधर में मुफ्त रक्त जांच के लिए लगभग 3 लाख 25 हजार की लागत वाली एक आधुनिक मशीन भी प्रदान की है। इसके अलावा ए.सी लैब, ए.सी ब्लड बैंक, ए.सी संस्था ने अस्पताल को ऑपरेशन थिएटर के साथ पंखे, वाटर कूलर भी उपलब्ध करवाए है।
डिवीजनल कमिश्नर ने बताया कि अध्यक्ष श्री निमेश पंड्या के नेतृत्व में संस्था ने मांझा बार्डर एरिया के 108 गांवों को भी गोद लिया है, जहां निशुल्क मैडीकल जांच कैंप के अलावा संस्था बच्चों की शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में भी प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि संस्था के पास इन गांवों में ए.सी. संस्था के अंतर्गत चलने वाले बाल विकास संस्थान द्वारा कंप्यूटर लैब सहित विशेष कक्षाएं भी संचालित की जाती है। उन्होंने कहा कि इन कक्षाओं में बच्चों को नैतिक के साथ-साथ समाज के लिए जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके अलावा खेल के क्षेत्र में बच्चों को कबड्डी के खेल से जोड़ा जा रहा है और यह गांव स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक खेला जाता है।
इस अवसर पर एस.डी.एम जय इंद्र सिंह, सिविल सर्जन डा. ज्योति शर्मा, सचिव जिला रैड क्रॉस सोसाइटी श्री इंद्रपाल सिंह, श्री अनिल शर्मा, श्री अविनाश शर्मा, श्री राजिंदर भल्ला, श्री विजय महाजन, श्री संजीव चड्ढा, श्री आकाश मल्होत्रा, श्री राम सेवक, श्री रामू, श्री विकास कपूर, श्री जीती सहगल के इलावा अन्य हस्तियाँ भी उपस्थित थी।