जालंधर, ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो द्वारा आज लगाए गए कैंप दौरान 19 उम्मीदवार रोज़गार के लिए शार्टलिस्ट किए गए।
ज़िला रोज़गार उत्पति, कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो के डिप्टी डायरैक्टर नीलम महे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्लेसमैंट कैंप ब्यूरो के दफ़्तर में लगाया गया, जिसमें ज़ूम शूअज़ प्राईवेट लिमिटड, एच.डी.बी. फायनैंस और पे.टी.एम. प्राइवेट लिमिटड कंपनियों ने शिरकत की और 29 उम्मीदवारों ने भाग लिया। इनमें से 19 उम्मीदवार अलग- अलग नौकरियों के लिए शार्टलिस्ट किए गए।
डिप्टी डायरैक्टर ने युवाओं को रोज़गार के और अधिक अवसरों के लिए ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो द्वारा लगाए जाते कैंपों में बढ़- चढ़ कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि और ज्यादा जानकारी के लिए दफ़्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569- 20100 पर संपर्क किया जा सकता है ।