जालंधर, लोगों को घरों के नज़दीक ही अलग- अलग सेवाएं मुहैया करवाने के लिए मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किए ‘ आप दी सरकार, आप दे द्वार’ प्रोगराम के अंतर्गत आज गाँव रहीमपुर में कैंप लगाया गया। विधान सभा हलका नकोदर से विधायक इन्द्रजीत कौर मान और डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने कैंप का जायज़ा लेते हुए कहा कि सूबा सरकार लोगों को अलग- अलग सेवाएं उचित ढंग के साथ मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।
उन्होंने कहा कि ‘ आप दी सरकार, आप दे द्वार’ के अंतर्गत लगाए जा रहे कैंपों में अलग- अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहते है जिससे लोगों को मौके पर सेवाएं मुहैया करवाई जा सकें। उन्होंने ज़िला निवासियों को इन कैंपों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कैंप दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनपत्र को पहल के आधार पर विचार कर आवेदकों को सेवाएं मुहैया करवाई जाएगी और लोगों को उनके दरवाजे पर नागरिक सेवाएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की इस पहलकदमी का अधिक से अधिक लाभ दिया जाए। इस मौके उन्होंने आवेदकों को नागरिक सेवाएं सम्बन्धित सर्टिफिकेट भी बांटे।
आज के कैंप दौरान सेवा केंद्र, ख़ुराक और सिविल स्पलाईज़, श्रम, राजस्व विभाग, सामाजिक सुरक्षा और स्त्री एंव बाल विकास विभाग, पावरकाम, जल स्पलाई और सैनीटेशन सहित अलग- अलग विभागों की तरफ से स्टाल लगा कर आवेदकों को अपने विभागों के साथ सम्बन्धित सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। रहीमपुर के इलावा आदी, उग्गी,खीवा ,फतेहपुर, जलोवाल और चूहड़ गाँवों के लोगों ने इस कैंप का लाभ लिया।
कैंप में नागरिक सेवाओं का लाभ हासिल करने वाले लाभपात्रियों ने मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शुरू किए इस अलग प्रशंसा करते कहा कि सरकार की इस पहलकदमी से अलग- अलग विभागों के साथ सम्बन्धित सेवाएं एक ही छत नीचे मिल रही है, जिससे लोगों के पैसे और समय की बचत हो रही है।
इस दौरान बाबा प्रकट नाथ, एस.डी.एम. नकोदर गुरसिमरन सिंह, सहायक कमिशनर सुनील फोगट, तहसीलदार प्रदीप कुमार और अलग- अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।