सुस्त मार्केट में भी चमके डिफेंस स्टॉक्स, इस कारण आया 8% से अधिक उछाल

डिफेंस स्टॉक्स में आज तेजी का रुझान है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और कोचीन शिपयार्ड के शेयरों की जमकर खरीदारी हो रही है। इनके शेयरों को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को 26 हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर को कैबिनेट की मंजूरी से सपोर्ट मिला है। एचएएल के भी शेयर 5 फीसदी से अधिक उछल गए। एचएएल ने कैबिनेट की मंजूरी के बारे में आज मंगलवार 3 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया। इस मंजूरी के चलते डिफेंस स्टॉक्स 8% तक उछल गए। वहीं घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 लगभग फ्लैट हैं।

मझगांव डॉक बात करें तो फिलहाल BSE पर यह 4454.00 रुपये (Mazagon Dock Shipbuilders Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 8.57 फीसदी उछलकर 4560.00 रुपये पर पहुंचा था। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयर अभी 5.25 फीसदी की मजबूती के साथ 1926.90 रुपये (Garden Reach Share Price) पर है और इंट्रा-डे में यह 7.85 फीसदी उछलकर 1974.40 रुपये पर पहुंचा था। कोचीन शिपयार्ड के शेयर अभी 2.87 फीसदी की बढ़त के साथ 1903.95 रुपये (Cochin Shipyard) पर है। इंट्रा-डे में यह 5.24 फीसदी उछलकर 1947.80 रुपये पर पहुंचा था। एचएएल के शेयर अभी 3.10 फीसदी की बढ़त के साथ 4831.50 रुपये (HAL Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 5.10 फीसदी उछलकर 4925.00 रुपये पर पहुंच गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *