जालंधर, पुलिस कमिश्नर श्री स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में कीमती सामान चोरी करने वाले चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि भवनीत थिंद पुत्र मनमोहन सिंह थिंद निवासी एच.एन. 222 रंजीत एनक्लेव कैंट रोड जालंधर ने शिकायत दी थी कि अज्ञात व्यक्ति दिनदहाड़े उसके घर में घुसकर कीमती घड़ियाँ, पैसे और सोने की अंगूठियाँ चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस पार्टी को अपराध में शामिल दोषियों के बारे में सूचना मिली। श्री स्वप्न शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने गुड्डू पुत्र सूरजी निवासी प्लॉट नंबर 74-बी प्रोफेसर कॉलोनी जालंधर, अर्जुन पुत्र रजिंदर निवासी कोठी नंबर 15, बाबा चिकन के पास, जौहल मार्केट, मॉडल टाउन,और दीपक कुमार उर्फ दीपक पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी कुक्की ढाबा जालंधर। जालंधर को गिरफ्तार किया।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चोरों से छह घड़ियाँ और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान चोरों ने क्यूरो मॉल जालंधर के पास सुनार चड्ढा ज्वैलर्स को सोने की तीन अंगूठियाँ बेचने की बात कबूल की है। स्वप्न शर्मा ने बताया कि उनके इकबालिया बयान के आधार पर सुनार नितेश चड्ढा पुत्र हरजिंदर पाल चड्ढा निवासी ई.एल.-51, मोहल्ला कालोवाली, अटारी बाजार, जालंधर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उससे सोने की तीन अंगूठियाँ बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 7 जालंधर में एफआईआर 80, तारीख 29-07-2024, धारा 331(3), 305, 3(5) बी.एन.एस. दर्ज की गई है। श्री स्वप्न शर्मा ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और यदि कोई जानकारी मिलती है तो उसे बाद में साझा किया जाएगा।