जालन्धर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच की ओर से किशनपुरा में स्वतंत्र दिवस को लेकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत किशनपुरा में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भारी संख्या में स्कूली छात्र युवा, मात्रशक्ति ने हाथों में तख्तीयाँ तिरंगा हमारी शान है, तिरंगा भारत की पहचान है और हाथों में तिरंगे लेकर भारत माता की जय, वन्दे मातरम के जैघोष लगाए। तिरंगा यात्रा के दौरान किशनपुरा इलाका निवासियों ने तिरंगा यात्रा का फूलों की वर्षा करके जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति मंच 12 से 15 अगस्त तक अलग-अलग क्षेत्रों में तिरंगा यात्राएं निकालकर हर घर में तिरंगा लगे, यह अभियान चलाएगा।
उन्होंने कहा कि इस तिरंगे की खातिर देश के क्रांतिकारियों ने अपनी शहादतें देकर देश को आज़ाद करवाया है। इस आज़ादी को बरकरार रखना हर भारतवासी का कतृव्य है। और कहा कि ऐसी तिरंगा यात्रा निकालने से युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना उत्पन्न होती है।
इस अवसर पर श्री गुरु रविदास सीनीयर सैकंडरी स्कूल के प्रिंसीपल मुकेश कुमार ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच का तिरंगा यात्रा निकालना एक सराहनीय कदम है। ऐसे आयोजनों से बच्चों को पता चलता है कि भारत देश को आज़ादी कैसे मिली है। इसके लिए क्रांतिकारी वीरों ने अपना पूरा जीवन भारत माँ की सेवा में लगाया है और उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल के बच्चे भी अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाएंगे व और भी युवाओं को इस कार्य के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल, नवीन भल्ला, बहादुर सिंह चड्डा, हरविन्द्र सिंह गौरा, परषोत्तम कुमार, जसवीर पाल, डा. विनीत शर्मा, विक्की वर्मा, मनिंदर पाल, किनर बाला, मनप्रीत, अनु, जसविन्द्र कौर, नीरू, निधि अरोड़ा, स. गुरप्रीत सिंह आदि भारी संख्या में युवा व बच्चे उपस्थित थे।