नई दिल्ली/जालंधर, पंजाब भाजपा के नेता व जालंधर के पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने पंजाब में सभ्याचारक और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और उसे प्रफुल्लित करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर के पास हुसैनीवाला में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की समाधि स्थल उपेक्षित हो रही है, इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाना चाहिए। इस संबंध में सुशील रिंकू ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दिल्ली में एक मांग पत्र भी सौंपा।
सुशील रिंकू ने केंद्रीय मंत्री शेखावत को मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि में शहीद-ए-आजम सरकार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की समाधि स्थल हुसैनीवाला का पुनरुत्थान हो। सुशील रिंकू ने बताया कि फिरोजपुर से करीब 10 किमी दूर भारत-पाक सीमा पर स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक हुसैनीवाला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की जरूरत है।
सुशील रिंकू ने कहा कि हुसैनीवाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर का म्युजियम बने, जिससे देश और दुनिया को पता लग सके कि ये वही स्थान है, जहां पंजाब के महान सपूत सरदार भगत सिंह महज 23 वर्ष की उम्र में देश के लिए शहादत दी थी। रिंकू ने कहा कि पंजाब ही नहीं देश के लोगों के दिलों की धड़कन में शहीद भगत सिंह बसते हैं।
सुशील रिंकू ने मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि राष्ट्रीय शहीद स्मारक स्थल हुसैनीवाला में टूर गाईड के साथ एजुकेशनल प्रोग्राम शुरू करने की मांग की है। जिससे हुसैनीवाला में न केवल देश और दुनिया के पर्यटक आएं, बल्कि शहीदों के बारे में अगली पीढ़ी को अच्छे से बताया जा सके।केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मांग पत्र लेते हुए सुशील रिंकू को आश्वासन दिया है कि राष्ट्रीय शहीद स्मारक को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार काम करेगी।