जालंधर, शिक्षा के क्षेत्र में बढ़िया कार्यगुज़ारी दिखाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान करके और मेहनत एंव दृढ़ता ,लगन से पढ़ाई करने के लिए उत्साहित करने के उदेश्य के अंतर्गत सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल साहूकारन में इनाम बाँट समारोह करवाया गया, जिसमें शिक्षा सचिव, पंजाब कमल किशोर यादव बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ( शहरी विकास) जसबीर सिंह भी विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए।
होनहार विद्यार्थियों के सम्मान समारोह दौरान विद्यार्थियों के साथ रूबरू होते हुए शिक्षा सचिव कमल किशोर यादव ने विद्यार्थियों को राज्य, देश और माता- पिता का नाम रौशन करने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करके पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया ।
उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार लाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि इन प्रयासों से राज्य में स्कूल आफ एक्सीलैंस की शुरुआत की गई है जहाँ विद्यार्थियों को नवीनतम ढंग के साथ शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि इसके इलावा सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को भी शिक्षा मुहैया करवाने की आधुनिक विधियों के बारे में अवगत करवाने के लिए विशेष दौरे करवाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस मौके शिक्षा सचिव द्वारा अलग- अलग क्लासों में जा कर विद्यार्थियों के साथ बातचीत भी की गई और वातावरण की संभाल को मुख्य रखते आई सख्शियतों के साथ स्कूल में पौधे भी लगाए गए।
इस दौरान ज़िला शिक्षा अधिकारी ( सकैंडरी) सुरेश कुमार, ज़िला शिक्षा अधिकारी ( एलिमेंट्री) हरजिंदर कौर, उप ज़िला शिक्षा अधिकारी राजीव जोशी, प्रिंसीपल सुमन शर्मा, लैक्चरार डा. सुरजीत लाल, सरपंच बलजिंदर कौर और सभी एस.एम.सी. मेंबर ( करियर कौसलिंग बिजनस ब्लास्टर) और सभी स्कूल स्टाफ के इलावा अन्य मशहूर लोग मौजूद थे। इस दौरान प्रिंसीपल सुमन शर्मा द्वारा स्कूल की सालाना रिपोर्ट पडी गई और ज़िला शिक्षा अधिकारी ( सकैंडरी) ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया ।