अधिकारियों को सभी प्रबंध चुनाव आयोग के निर्देशों अनुसार करने को कहा

जालंधर, डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला चुनाव अधिकारी डा.हिमांशु अग्रवाल ने विधान सभा हलका 034- जालंधर वेस्ट( अ.ज.) के उप चुनाव के मद्देनज़र स्थानीय लायलपुर खालसा कालेज फार वूमैन में प्रस्तावित गिनती केंद्र और पोस्ट पोल ई.वी.एम. स्ट्रांग रूम का दौरा किया।

डिप्टी कमिश्नर ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह और ए.डी.सी.पी. सुखविन्दर सिंह सहित प्रस्तावित गिनती केंद्र और स्ट्रांग रूम में प्रबंधों का बारीकी से जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को सभी प्रबंध चुनाव आयोग के निर्देशों अनुसार सुनिश्चित करने को कहा।

डा. अग्रवाल ने विधान सभा हलके के लिए 10 जुलाई को मतदान उपरांत स्ट्रांग रूम में रखी जाने वाली वोटिंग मशीनों की 24 घंटे निगरानी के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे, निर्विघ्न बिजली स्पलाई, आग से सुरक्षा के उपाय, सुरक्षा आदि के विवरण लेते हुए उक्त सभी प्रबंध आगामी तौर पर पूरा करने के निर्देश दिए । उन्होंने गिनती केंद्र और स्ट्रांग रूम की फूल प्रूफ़ सुरक्षा पर ज़ोर देते हुए कहा कि सुरक्षा पक्ष से प्रबंध पुख़्ता होने चाहिए।उप चुनाव अमन- सुरक्षा,निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से करवाने की वचनबद्धता दोहराते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ज़िला प्रशासन द्वारा पूरी चुनाव प्रक्रिया को निर्विघ्न और उचित ढंग से पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *