बिजली दरों में बढ़ोतरी करके पंजाबियों के साथ भददा मजाक किया हैः सरदार सुखबीर सिंह बादल

चंडीगढ़, शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने संसदीय चुनाव संपन्न होने के बाद घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं दोनों के लिए बिजली दरों में बढ़ोतरी करके पंजाबियों के साथ भददा मजाक किया है और इसे तुंरत वापिस लेने की मांग की है।

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा,‘‘ यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जो पार्टी लगातार घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरें कम करने का दावा करती रही है, उसने दोनों दरों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी करके पंजाबियों को उस पर भरोसा करने के लिए दंडित किया है।’’ उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को बताना चाहिए कि उन्होने ‘बदलाव’ के नाम पर पंजाबियों को धोखा क्यों दिया, वह भी ऐसे समय में जब गर्मी की वजह से बिजली की खपत बहुत ज्यादा है।’’

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि औद्योगिक आपूर्ति के लिए 15 पैसे की बिजली बढ़ोतरी पिछले साल 30 से 40 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी के तुंरत बाद की गई है। उन्होने जोर देकर कहा,‘‘ इससे पंजाब में औद्योगिक क्षेत्र अव्यवहारिक हो जाएगा।’’ उन्होने कहा,‘‘ इससे राज्य से और भी उद्योग पलायन करेंगें।’’ उन्होने कहा कि राज्य पहले से ही कोई नया निवेश आकर्षित नही कर रहा है और इस बढ़ोतरी से राज्य में निवेश का माहौल और भी खराब हो जाएगा।’’ उन्होने यह भी कहा कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में पंजाब में औद्योगिक क्षेत्र के लिए बिजली की दरें अधिक हैं।

सरदार बादल ने औद्योगिक क्षेत्र में की गई बढ़ोतरी को पूरी तरह से वापिस लेने की मांग करते हुए कहा कि पहले से ही घाटे में चल रहे मध्यम एवं लघु उद्योगों को पांच रूपये प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जानी चाहिए।
सरदार बादल ने आप सरकार से राज्य बिजली उपयोगिता के कुप्रबंधन के लिए बिजली उपभोक्ताओं को दंडित नही करने के लिए कहते हुए कहा कि भले ही बिजली के ट्रांसमिशन और वितरण पर कोई निवेश नही किया गया है, जिसके कारण बार-बार ब्रेकडाउन हो रहा है और जिससे आम आदमी को परेशानी हो रही है, जबकि बिजली कंपनी ने आप नियामक प्राधिकरण के पास माना है कि उसे 5,419 करोड़ रूपये का राजस्व घाटा हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *